Search

खूंटी : खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध बालू लदे 15 हाइवा जब्त, माफिया रांची का

Khunti :  अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई है. खनन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात खूंटी जिले के बकसपुर से अवैध बालू लदे 15 हाइवा जब्त किये हैं. साथ ही नदी से बालू लोड करने वाली दो जेसीबी मशीन भी जब्त की है. खनन विभाग द्वारा जब्त हाइवा रांची के बजरा स्थित एक बालू माफिया की बतायी जा रही है, जो इलाके से लगातार बालू का अवैध खनन कर परिवहन कर रहा था.

अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

मिल रही थी सूचना

खनन विभाग को लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

सूचना मिल रही थी कि बकसपुर स्थित नदी से बालू माफिया धड़ल्ले से बालू का खनन और परिवहन कर रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने बकसपुर व जरियागढ़ इलाके की घेराबंदी की और अवैध बालू लदे 15 हाइवा जब्त किये. साथ ही जिस स्थान पर हाइवा पर बालू लोड किया जा रहा था, वहां से जेसीबी समेत कुछ अन्य वाहन भी जब्त किये गये हैं. [wpse_comments_template]